13MP कैमरा और ऑक्टा कोर CPU के साथ लांच हुआ ''HTC डिजायर 628''
5/12/2016 4:39:48 PM

नई दिल्लीः बढ़िया परफॉरमेंस के साथ-साथ बेहतरीन डिजाइन के फोन बनाने वाली कंपनी HTC ने चुपचाप अपनी मिड रेंड सेगमेंट डिजायर 628 डुअल सिम स्मार्टफोन लांच किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं किया है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 720x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट में 1.3GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम दी गई है। एंड्रॉयड 5.1 ओएस लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश और selfies के लिए एक 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा और 13MP का रियर कैमरा है। यह 4G LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करता है। एचटीसी डिजायर 628 ड्यूल सिम के दोनों फ्रंट स्पीकर HTC बाउंडसाउंड से लैस हैं। इसमें 2,200 mAh बैटरी लगी है।