नजर से नहीं हटेगी Ford Mustang GT

7/13/2016 9:39:56 AM

जालंधर : अमरीकी कार निर्माता कम्पनी फोर्ड की मस्टंग जीटी भारत में लांच हो गई है। फोर्ड ने 6वीं पीढ़ी की मस्टंग जीटी को पेश किया है जिसमें वी8 इंजन लगा है। फोर्ड इंडिया ने मस्टंग जीटी को पहली बार भारत में 2016 आटो एक्सपो में पेश किया था और तब इसके लांच का वादा भी किया था। अब कम्पनी ने भारी कीमत (65 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली) के साथ इस स्पोर्ट्स कार को बाजार में उतार दिया है। 

 

इंटीरियर 

पूर्ण रूप से ब्लैक इंटीरियर हीटिड और कूल्ड लैदर सीटें चार लोगों के बैठने की जगह डुअल जोन एच.वी.ए.सी. सिस्टम अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल  8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमैंट सिस्टम के साथ फोर्ड एस. वाई.एन.सी.2 और वायर कंट्रोल

 

एक्सटीरियर  

255><40 आर 19 एल्यूमी्रउ्रउनियम  व्हील्स स्टेनलैस स्टील डुअल एग्जॉस्ट एच. आई. डी. हैडलैम्प्स  एल. ई. डी. टेल लैम्प्स (बैक लाइट्स) रेन सैंसिंग स्वाइप्स रियर फॉग लैम्प्स, रियर स्पॉइलर 

 

टैक्निकल स्पैसीफिकेशन्स 

भारत में फोर्ड मस्टंग केवल एक ही इंजन मॉडल में मिलेगी। इसके इंजन में अमरीकी वर्जन के मुकाबले 40 बी.एच.पी. की कम ताकत और 9 एन.एम. का कम टार्क है। 

5.0 लीटर वी8 पैट्रोल इंजन 

395.5 बी.एच.पी. की अधिकतम पावर

515 एन.एम. का अधिकतम टार्क

6-स्पीड सिलैक्ट शिफ्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 

स्टेयरिंग व्हील पर लगे हैं गियर शिफ्टर

1 टॉप स्पीड 250 कि.मी. प्रति घंटा 

4 ड्राइविंग मोड्स नॉर्मन, स्पोर्ट+, ट्रैक और स्नो/वैट दिए गए हैं जो अलग-अलग हिसाब से पावर आऊटपुट देता है।

 

सेफ्टी फीचर्स 

इलैक्ट्रानिक स्टैबिलिटी कंट्रोल के साथ एडवांस ट्रैक ड्राइवर/पैसेंजर की तरफ साइड इम्पैक्ट एयरबैग्सडुअल फ्रंट एयरबैग्स, एमरजैंसी इक्विपमैंट पैक इल्लुमिनोटिड एंट्री, रियर व्यू कैमरा सिस्टम एस.ओ.एस. पोस्ट क्रैश सिस्टम,टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static