चाइनीज कम्पनी ने लांच किया चश्मे जैसा दिखने वाला VR Headset
4/24/2016 11:54:20 AM

जालंधर : इन दिनों वर्चुअल रियलिटी मार्कीट सुर्खियों में है और फेसबुक, सैमसंग, माइक्रोसाॅफ्ट और एचटीसी जैसी बड़ी कम्पनियां इस तरफ अपना ध्यान लगा रही हैं और मार्कीट में बहुत सारे वर्चुअल रियलिटी हैडसैट्स उपलब्ध हैं। अब एक चाइनीज कम्पनी ने बेहद हल्के वीआर ग्लासिस (चश्मे) को लांच किया है।
चाइनीज कम्पनी Dlodlo Technologies ने आम चश्मे की तरह दिखने वाले वीआर ग्लासिस को लांच किया है। इस हैडसैट का नाम ''वी वन'' रखा गया है और इनका वजन भी बेहद कम है। लगभग 76 ग्राम वाले इस वीआर हैडसैट को कम्पनी ने पहले पोर्टेबल वीआर ग्लास बताया है। उल्लेखनीय है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का तो यहां तक कहना है कि वर्चुअल रियलिटी अगला मुख्य कम्प्यूटिंग प्लैटफार्म होगा।