दुनिया की पहली आटोमेटिड सैल्फी स्टिक (देखें वीडियो)

5/18/2016 1:58:40 PM

जालंधरः सैल्फी लेने का क्रेज आज भी बरकरार है और सैल्फी फोन्स से लेकर सैल्फी स्टिक का प्रयोग भी बढ़ती जा रही है। हर कोई सैल्फी में अपने बेहतरीन लम्हों को कैद करने की कोशिश करता है परन्तु एक बढ़िया सैल्फी लेने के लिए आपको कुछ ट्रिक्स या सैल्फी स्टिक की ज़रूरत पड़ती है। इसी लिए एक आटोमेटिड सैल्फी स्टिक का निर्माण किया गया है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक ''सैल्फी स्टिक अनरियल'' नाम की यह सैल्फी स्टिक बेहद क्रेज़ियस्ट और आकर्षित है। इस स्टिक को ''थिंकमोडो'' की तरफ से आने वाले ''लाईफटाईमज़ अनरियल'' एक रियलिटी टी.वी. शो को परमोट करने के लिए तैयार किया गया है। 

यह सैल्फी स्टिक अनरियल एक टैलीस्कोपिक बूम आर्म है जिस को सिर्फ एक बटन को दबाने पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें दो स्लाईड फैन्स दिए गए हैं जो आपके बालों को मैनेज़ करते हैं और आपकी फोटो को एक मज़ेदार विंड इफैक्ट देते हैं। इस के साथ ही एक बटन को दबाने पर इस में दो लाईट पैनल अपने आप स्लाईड की तरह बाहर आ जाएंगी जो आपकी फोटो को ओर भी ब्राइट बना देंगी। इस को फिलहाल खरीदारी के लिए मार्केट में उपलब्ध नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static