अपनी 100वीं सालगिरह धमाकेदार बनानी की तैयारी कर रही है BMW

12/14/2015 9:46:36 PM

जालंधर : जर्मन आटो कार मेकर BMW अगले साल 100वीं सालगिरह मनाने वाली है और इस सालगिरह को धमाकेदार बनाने की तैयारी हो रही है। रिपोर्ट है कि यह कार मेकर आई माडल की एस.यू.वी. पेश कर सकती है। आई माडल की कारों की तरह यह एस.यू.वी. भी इलैक्ट्रिक ट्रेन के साथ आएगी और इसका नाम BMW i5 होगा।

आटो एक्सप्रैस की हाल की रिपोर्ट में इसकी तस्वीरें भी पेश की गई हैं जिसमें आई 5 एस.यू.वी. के आगे और पीछे का हिस्सा दिखाया गया है। फिलहाल अभी पक्के तोर पर तो नहीं कहा जा सकता लेकिन अगर BMW इलैक्ट्रिक एस.यू.वी. बना रही है तो इसकी सीधी टक्कर टेस्ला की लेटेस्ट एस.य.वी. ''माडल एक्स'' से होगी।

फिलहाल ज्यादा तो नहीं कहा जा सकता लेकिन BMW i5 में आटोनोमस ड्राइविंग और कनैक्टिविटी फीचर्स को एड कर सकती है। इसके अलावा यह एस.यू.वी. कम से कम 320 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static