घूमने जा रहे हैं तो बैस्ट ऑप्शन हैं Bang & Olufsen के नए ब्लूटुथ स्पीकर
4/27/2016 9:07:45 AM

एक बार चार्ज करने पर 24 घंटों तक सुन सकते हैं गाने
जालंधर : अगर आप भी बेहतरीन आवाज वाले ब्लूटुथ स्पीकर पसंद करते हैं जो पोर्टेबल भी हों तो बैंग एंड ओलफ्सन (Bang & Olufsen) का नाम ही काफी है। यह एक डैनिश उपभोक्ता इलैक्ट्रॉनिक्स कम्पनी है जो 91 सालों से ऑडियो प्रोडक्ट्स को डिजाइन करने के साथ-साथ उनका निर्माण भी कर रही है और इन प्रोडक्ट्स में टी.वी. सैट्स और टैलीफोन्स भी शामिल हैं। बैंग एंड ओलफ्सन ने अपने नए पोर्टेबल ब्लूटुथ स्पीकर BeoPlay A1 मार्कीट में पेश किए हैं। नए BeoPlay A1 पुराने वर्जन (BeoPlay A2) से छोटे हैं लेकिन इसमें दी गई 24 घंटों तक लगातार चलने वाली बैटरी बेहतरीन है।
डिस्क जैसा डिजाइन
यह डिस्क की तरह दिखने वाले यह ब्लूटुथ स्पीकर हैडफोन से बड़े नहीं हैं और यह महज 4.8 सैंटीमीटर मोटे हैं। इसमें 2 30 W Class D एमप्स लगे हैं जिसके साथ 3.5 इंच के फुल रेंज ड्राइवर और 3/4 इंच वाला ट्विटर लगा है। इनकी इफैक्टिव फ्रीक्वैंसी रेंज 60 से 24,000Hz है। बैंग एंड ओलफ्सन BeoPlay A1 का वजन भी BeoPlay A2 से कम (600 ग्राम से कम) है।
कॉल और टच कंट्रोल्स
इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन दिया गया है जिससे गाने सुनते वक्त अलग कॉल भी आ जाए तो कोई चिन्ता नहीं होगी और आराम से कॉल उठाकर बातें की जा सकती हैं। इसके अलावा कॉल, वॉल्यूम और कनैक्टिविटी के लिए टच कंट्रोल बटन्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही इस डिवाइस में 3.5 एमएम मिनी जैक और यू.एस.बी.-सी पोर्ट भी दिया गया है जो चार्जिंग के समय काम आता है।
24 घंटे तक प्लेबैक का दावा
इस ब्लूटूथ स्पीकर में 2,200 एमएएच की लिथियम ऑयन बैटरी लगी है और कम्पनी का दावा है कि BeoPlay A1 पर गाने सुनते समय 24 घंटों तक का प्लेबैक मिलेगा। इसका मतलब साफ है कि इस ब्लूटुथ स्पीकर को घूमते वक्त अपने साथ ले जाया जा सकता है।
कीमत
अब जहां तक कीमत की बात है तो यह कोई साधारण कम्पनी तो है नहीं इसलिए बैंग एंड ओलफ्सन BeoPlay A1 की कीमत भी कुछ कम नहीं है। यह ब्लूटुथ स्पीकर कम्पनी की वैबसाइट पर 249 डॉलर (भारतीय कीमत लगभग 16,560 रुपए) में उपलब्ध है।