दमदार बैटरी के साथ भारत में उपलब्ध हुआ ''आसुस जेनफोन मैक्स''

1/17/2016 12:34:30 PM

जालंधरः  कप्यूटर हार्डवेयर और इलैक्ट्रोनिक्स की ताईवानी बहुराष्ट्रीय कंपनी असूस का जेनफोन सीरीज़ का नया स्मार्टफोन जेनफोन मैक्स भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन रीटेलर्स के पास उपलब्ध हो गया है। इस महीने की शुरुआत में लांच हुए इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी दमदार बैटरी। इसकी बैटरी इतनी ज्यादा है कि इसे पावरबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी है। फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और ऐमजॉन ने 4 जनवरी से इसके प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए थे। शुक्रवार से अब यह बिक्री के लिए उपलब्ध है।

कंपनी का दावा है कि यह 914 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम और 38 घंटों तक का टॉकटाइम देती है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें साढ़े 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले लगा है। इसमें 1 GHz का क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर लगा है। रैम 2 GB है। ज़ेनफ़ोन मैक्स एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर बने ज़ेनयूआई 2.0 पर रन करता है। इसकी इंटरनल मेमरी 16GB  है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन का रियर कैमरा 13 MP है, जिसके साथ ड्यूल एलईडी प्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 5 MP है। इसमें 3G, जीपीआरएस, एज, जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ दिया गया है। आसुस ने ज़ेनफोन मैक्स को अगस्त 2015 में शोकेस किया था। इसमें 5,000 mAh की बैटरी। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन अन्य डिवाइसेज़ के लिए पावरबैंक के तौर पर भी काम कर सकता है। इस दमदार बैटरी के आधार पर इसका मुकाबला जियोनी मैराथन M4 से हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static