नई एप्पल वॉच पर इंटरनेट के लिए नहीं होगी iPhone की जरूरत

4/26/2016 3:20:08 PM

जालंधर : पिछले महीने जारी की गई आईडीसी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दुनिया में वियरेबल डिवाइस की उपलब्धता साल 2016 के अंत तक 110 मिलियन हो जाएगी। इसके अलावा एप्पल स्मार्टवॉच इस सेगमेंट में लीडर बनी रहेगी। क्यूपर्टिनो स्थित इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने एप्पल वॉच के सेकेंड जेनरेशन डिवाइस पर काम करना शुरू कर दिया है। चर्चा है कि इसकी पहली झलक अगले महीने होने वाले कंपनी के वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में मिलेगी।

एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल पहले से ही एप्पल वॉच के सेकेंड जेनरेशन डिवाइस पर काम कर रही है। इसमें सेल्यूलर कनेक्टिविटी जैसे नए फीचर होंगे। इसका मतलब है कि अब यूजर को एप्पल वॉच में मोबाइल डेटा इस्तेमाल करने के लिए हमेशा अपने साथ आईफोन रखने की जरूरत नहीं होगी। नए ऐप्पल वॉच का प्रोसेसर भी पिछले वर्जऩ की तुलना में ज्यादा तेज होगा।

एलजी ने पिछले साल एलटीई से लैस वॉच अर्बेन "लग्जरी टाइमपीस" लॉन्च किया था और सैमसंग ने इस साल ही ईसिम कम्पिलियांट से लैस पहला डिवाइस गियर एस2 क्लासिक 3जी लॉन्च किया है। एक ताजा रिपोर्ट में विश्लेषक के हवाले से लिखा गया है कि एप्पल जून महीने में अपने वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी में नया एप्पल वॉच पेश करेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static