एप्पल का बयान: नहीं बढ़ी आईफोन की कीमत

4/24/2016 3:53:55 PM

जालंधर: हाल ही में यह खबर आई थी कि भारत में आईफोन एस. ई. को सही रिस्पांस न मिलने के कारण भारत में आईफोन 6 की कीमत में 29 प्रतिशत विस्तार कर दिया गया है। एप्पल ने इस बात को एक रिपोर्ट के दौरान नकार दिया है और यह भी कहा है कि आप आफिशियल वैबसाइट पर जा कर आईफोन्स की सही कीमत देख सकते हो। 

इस से पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल आईफोन एस. ई. का प्रोडक्शन तो कम कर ही रही है परन्तु इस साल की पहली तिमाही में भी कंपनी का प्रोडक्शन बाकी आईफोन्स के लिए भी 30 प्रतिशत घटा है। इस का मतलब यह नहीं है कि एप्पल की तरफ से आफिशियली आईफोन की कीमतों में विस्तार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static