भावनाओं को समझ सकता है कीड़े की तरह दिखने वाला यह रोबो
4/23/2016 11:39:01 AM

जालंधर : यदि आप अपना खुद का रोबोट बनाने में रूचि रखते हैं तो आपको एंटबो रोबोट की जरूरत है। इसे इंसैकट्ट रोबोट की तरह डिजाइन किया गया है जिसको कोई भी अपने दिमाग का प्रयोग कर आसानी से तैयार कर सकता है। डी.एफ. रोबोट का एंटबो बच्चों और युवाओं दोनों के लिए ही काम आने वाला रोबोट है। इसका अर्थ है कि बच्चो के लिए यह एक बढ़िया साथी है और जवानों के लिए रोबोटिक बारे कुछ सीखने का बढ़िया मौका है।
यह कीड़ेकी तरह दिखने वाला रोबोट है जिसको नैवीगेट किया जा सकता है। इसे तैयार करने में लगभग एक घंटे तक का समय लगता है। छह टांगों वाला यह रोबोट बिल्कुल एक चींटी की तरह चलता है। एक बार असैंबल करने के बाद आप इसको रिमोट से, अपनी आवाज से और ड्राइंग लाइन से कंट्रोल कर सकते हो।
इतना ही नहीं यह ईमोशन्स को भी समझ सकता है उदाहरण के तौर पर डर की स्थिति में यह रोबोट कांपता भी है। इंडीगोगो पर यह रोबोट सिर्फ 59 डाॅलर में प्री-आर्डर किया जा सकता है और इसकी शिपिंग नवंबर में शुरू होगी।