Ambrane ने लांच किया 13,000mAh बैटरी वाला पावर बैंक, कीमत भी कम
6/17/2016 12:35:23 PM

जालंधर : मोबाइल असैसरी मेकर Ambrane ने 13,000 एमएएच की बैटरी वाले पावर बैंक को लांच किया है। Ambrane P1310 में दो यू.एस.बी., वन माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसे चार्ज होने में 3.5 घंटों का समय लगता है।
इस बारे में कम्पनी का कहना है कि अगर आपके पास 2,500 एमएएच की बैटरी वाला स्मार्टफोन है तो आप उसे लगभग 4 बार चार्ज कर सकते हैं। कम्पनी का दावा है कि इसे 300 से 500 बार चार्ज किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इसमें पी1310 में सैमसंग की बनी लिथियम आॅयन बैटरी का प्रयोग किया गया है।