कम स्टोरेज वाले फोन्स के लिए अमेजन का ये आॅफर है खास

11/27/2015 4:38:40 PM

जालंधर : यदि आपके स्मार्टफोन्स में स्टोरेज कम है और आप क्लाऊड स्टोरेज का रुख करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। अमेजन सीमीत समय के लिए अनलिमिटेड क्लाऊड ड्राइव स्टोरेज का आॅफर दे रही है।

कम्पनी एक साल के लिए मात्र 5 डाॅलर (लगभग 320 रुपए) में और 1 डाॅलर (करीब 66 रुपए) में अनलिमिटेड फोटोज स्टोरेज का आॅफर दे रही है। क्रिसमस शॉपिंग सीजन और ब्लैक फ्राइडे आ रहा है और इसी के चलते अमेजन ने इस आॅफर की पेशकश की है। हालांकि यह आॅफर कब तक उपलब्ध रहेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल यह डील अमेरिका में ही उपलब्ध है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static