आपकी सेहत का ध्यान रखेगा एक टैटू
11/27/2015 4:31:48 PM

जालंधर: आपने टैटू लगाकर लोगो को घूमते हुए तो देखा होगा लेकिन अब एक ऐसा टैटू बनाया गया है जो लुक्स के साथ आपकी सेहत का भी ध्यान रखता है और हेल्थ से रिलेटेड कई टास्क को परफॉर्म करता है।
इस टैटू को परमानेंट तरीके से नहीं बनाया गया जिससे इसे आसानी से रिमूव भी किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए इलेक्ट्रिक पेंट, टाइनी चिप्स और एम्बिएंट लाइट सेंसर्स को लगाया गया।
इसकी कम्पलीट इनफार्मेशन को आप टेक टैटू एप्प की मदद से गेन कर सकते है। इसमे खास बात यह है कि इसका टेम्प्रेचर सेंसर आपके बीमार होने पर फीवर को ट्रैक करता है। इसका एम्बिएंट लाइट सेंसर्स आपके घर की लाइट्स को कंट्रोल करता है और कमरे से बाहर जाने पर लाइट को डिम भी करता है।