स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस होगा सोनी का यह स्मार्टफोन

7/13/2016 12:11:15 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल इलैक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी के एक स्मार्टफोन को हाल ही में GFXBenc की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसका कोडनेम F8331 है। लिस्टिंग से लीक हुए स्पेसिफिकेशन के आधार पर कहा जा सकता है कि यह एक पावरफुल हैंडसेट होगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, 2.1 गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाला क्वाड-कोर सीपीयू और 5.1 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है।

 

जीएफएक्सबेंच की लिस्टिंग से पता चला है कि यह 3 GB रैम से लैस है और इनबिल्ट स्टोरेज 32 GB है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा। इसका रियर कैमरा 21 MP का है और फ्रंट कैमरा 12 MP का। यह खबर एक्सपीरिया ब्लॉग द्वारा दी गई। अगर लीक हुए स्पेसिफिकेशन को गौर किया जाए तो सोनी एफ8331 एक हाई-एंड डिवाइस होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static