इस ब्राऊजर को इस्तेमाल करने पर मिलेंगे ''पैसे''

8/22/2016 5:32:55 PM

जालंधर : माइक्रोसाॅफ्ट अपने एज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। हाल ही में कम्पनी ने इस बात की जानकारी दी थी कि एज ब्राऊजर अन्य ब्राऊजर्स की तुलना में कम बैटरी खर्च करता है। अब माइक्रोसाॅफ्ट ने एज ब्राऊजर को प्रोमोट करते हुए नया तरीका ढूंढा है जिसके तहत कम्पनी एज ब्राऊजर इस्तेमाल करने वालों को ''पैसे'' देगी।

माइक्रोसाॅफ्ट रिवाड की घोषणा पिछले सप्ताह की गई है और अमरीकी यूजर्स को इसका फायदा होगा। सीनैट द्वारा शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोग्राम के तहत एज, बिंग का इस्तेमाल करने और माइक्रोसाॅफ्ट स्टोर से शाॅपिंग करते वक्त प्वाइंट्स मिलेंगे। इन प्वाइंट्स से एमेजाॅन, स्रबुकक्स, स्काइप एंड आउटलुक डाॅट काॅम के फ्री वर्जन के लिए क्रैडिट्स और वाऊचर मिलेंगे।

उल्लेखनीय है कि एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि विंडोज 10 इस्तेमाल करने वाले 3 तिहाई यूजर्स एज का प्रयोग नहीं करते।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static