भारतीय मूल के उद्यमी ने बनाया फोटो शेयरिंग एप
9/26/2015 8:57:52 PM

जालंधर : सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय मूल के उद्यमी Sachin Dev Duggal ने शुक्रवार को विश्व भर में नया फोटो शेयरिंग एप ''Shoto'' लांच किया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप्प स्टोर पर उपलब्ध है जिसे हिंदी, स्पेनिश, फ्रेंच और मैनडैरिन भाषा के साथ 120 देशों की लोकल भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।
''Shoto'' एप आपको बताता है कि आपने अपने फ्रैंड्स और फैमिली के साथ समय बिताते हुए कितनी फोटोज खींची है और यूजर को आसानी से फोटो शेयर करने में मदद करता है। इसके अलावा इस एप की मदद से प्राइवेट और पब्लिक एलबम्स भी क्रिएट की जा सकती है।