एप जो चीजें कंट्रोल करने में करेगा मदद
12/14/2015 10:00:26 PM

जालंधर : तकनीकी दुनिया में किसी तरह की भी कल्पना की जा सकती है जैसे कि एक ऐसा लैम्प जिस की रौशनी को कम करने पर टीवी की आवाज भी कम हो जाए या एक कार जो आपके घर के एयर कंडिशनर को चालू कर सके वह भी जब आप घर न हों। अब ऐसा हो सकता है और इसके लिए सिर्फ एक एप का प्रयोग करना होगा।
Massachusetts Institute of Technology के Fluid Interfaces Lab ने रिएलिटी एडीटर नामक एक एप को विकसित किया है। Fastcodesign.com की रिपोर्ट के मुताबिक यह रिएलिटी एडीटर एप एक ऐसा है जो उंगली के साथ सिर्फ एक कनैक्शन ड्रा करने पर आपको आपके आस-पास के स्मार्ट आबजैक्कटस के साथ जोड़ देता है।
इसमें फिंगरप्रिंट का प्रयोग किया जाता है जिससे कोड्स को नए आबजैकट्स के साथ एप द्वारा जोड़ा जाता है। इसके बाद यह एप एक HTML वैबपेज को लिखित रूप में दिखाता है और आप इसको प्रोग्राम कर सकते हैं। यह एप यूजर को हर स्मार्ट आबजैकट को कंट्रोल करने की पूरी पावर प्रदान करता है।