‘मदर्स डे’ पर एपल ने की फेसबुक से साझेदारी

5/9/2016 1:26:10 PM

न्यूयॉर्क: दुनिया भर में रविवार को ‘मदर्स डे’ पर फेसबुक प्रयोगकर्ताओं को एपल ने एक तोहफा दिया जिसके सहारे वह अपनी फेसबुक वाल अपनी मां और खुद की तस्वीरों के एक स्लाइड शो को साझा कर सकते हैं और इसके लिए एपल ने फेसबुक से साझेदारी भी की।  

 
एपल ने ‘मॉम्स शॉट ऑन आईफोन’ नाम से एक साधारण सी वेबसाईट बनाई जिस पर लोगों को अपने नाम और उपनाम की जानकारी देने के बाद अपनी मां के साथ खींची गई कुछ तस्वीरें साझा करनी थी जिसके बाद यह साईट उन तस्वीरों को एक स्लाइड शो में परिवर्तित कर देती और एक उसके प्रसारण से पहले की एम प्रति आपको दिखाती है। इस प्रति को सही ठहराने के बाद यह स्लाइड शो स्वयं लोगों के फेसबुक खाते पर साझा हो जाता है। फेसबुक पर साझा होने के बाद इस वीडियो में एक पाश्र्वसंगीत सुनाई देता है। इसके लिए एपल ने अंग्रेजी, फे्रंच, स्पैनिश, पुर्तगाली, जर्मनी, इतालवी और तुर्की भाषा के विकल्प भी मुहैया कराए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static