सोनी के इस फोन के लिए गूगल ने पेश किया एंड्राॅयड एन का डिवैल्पर प्रीव्यू
4/23/2016 2:22:07 PM

जालंधर : अभी तक गुगल ने एंड्रायड एन डिवैल्पर प्रीव्यू को नैकसस डिवाइसिस के लिए ही रखा था। पिछले महीने एंड्राॅयड एन का डिवैल्पर प्रीव्यू रोलआऊट करने के बाद अब यह ओ.ई.एम. (आॅरिजनल इक्यूपमैंट मैनूफैकचरर) डिवाइसिस के लिए भी उपलब्ध है। इसकी शुरुआत करते हुए सबसे पहले एंड्रायड एन डिवैल्पर प्रीव्यू को सोनी के स्मार्टफोन में उपलब्ध करवाया गया है। यह पहली बार है कि गुगल नैकसस डिवाइसिस के अलावा अन्य फोन्स में भी एंड्राॅयड ओएस का डिवैल्पर प्रीव्यू लाया है।
एंड्राॅयड एन डिवैल्पर प्रीव्यू एक्सपीरिया जैड 3 पर रिलीज हुआ है। एक्सपीरिया जैड 3 के दोनों माडलों पर एंड्राॅयड एन की एप्स और फीचर्स को टैस्ट किया जा रहा है जैसे मल्टी विंडो यूजर इंटरफेस, डायरेक्ट रिपलाई नोटिफिकेशन, नाइट मोड आदि। उल्लेखनीय है कि गुगल ने पिछले हफ्ते दूसरा एंड्रायड एन डिवैल्पर प्रीव्यू रिलीज किया था जिसमें लांचर शाॅटकट्स और इमोजी यूनिकोड 9 स्पोर्ट तथा ओर बहुत कुछ था।