अमेरिकी मीडिया कंपनी ने बनाई योग को प्रेरित करने वाली साइट
1/13/2016 12:08:48 PM

जालंधर: अमेरिकी मीडिया कंपनी ने Yoga Journal नाम की एक वेबसाइट बनाई है जो आपको सही ढ़ंग से योग करने के लिए प्रेरित करेगी।
इस साइट से आप योग करने के सही तरीको को वीडियो की मदद से सीख सकते हैं, इसके साथ आसनो के नाम और वजन घटने के तरीको आदि को भी व्याख्या से समझ सकते है।
इस साइट की केटेगरी की बात की जाए तो इसमें बिगनर, इंटरमीडिएट और एडवांस्ड केटेगरी्स शामिल हैं जो योग करने में यूज़र की मदद करती हैं। इसके साथ इसमे मैडिटेशन, लाइफ स्टाइल, फ़ूड डाइट और हेल्थ आदि को सही रखने के लिए टिप्स दिए गए हैं।