सिर्फ 9,399 रुपए में लांच हुआ 32 इंच HD TV

8/12/2016 11:43:43 AM

जालंधर - नॉएडा-बेस्ड विडिओटेक्स इंटरनेशनल कंपनी ने भारत में नए 32 इंच और 40 इंच TV सीरीज को लांच किया है। कंपनी का कहना है कि इसे सभी ऑनलाइन पोर्टल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इन स्मार्ट टीवीस को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इनमें कंपनी ने 10 वॉट स्पीकर्स लगाए हैं जो क्लियर साऊंड आउटपुट देते हैं। 
कीमत -
कीमत की बात की जाए तो Daiwa’s 32-इंच HD रेडी TV की कीमत 9,399 रुपए, Daiwa स्मार्ट 32-इंच टीवी की कीमत 15,990 रुपए और 40-इंच फुल HD TV की कीमत 15,999 रुपए है।
32-इंच स्मर्ट TV के फीचर्स -

डिस्प्ले 1366X768 HD 
ओ.एस प्लेटफार्म एंड्रॉयड
RAM 1 GB DDR3 
व्यइंग एंगल 178° 
इनबिल्ट मेमोरी 4 GB
पोर्ट्स 1 HDMI, 1 USB और HD रेडी 
अन्य फीचर्स सराउंड साउंड और स्मार्ट एनर्जी सेविंग

40-इंच स्मर्ट TV के फीचर्स - 

डिस्प्ले  फुल HD TV 
पोर्ट्स 2 USB और 2 HDMI
व्यइंग एंगल 178° 
इनबिल्ट मेमोरी 4 GB
खास फीचर्स सिनेमा जूम मोड, USB टू USB डाटा ट्रांसफर
अन्य फीचर्स सराउंड साउंड और स्मार्ट एनर्जी सेविंग मोड

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static