Vodafone-Idea ने पेश किए नए टैरिफ प्लान्स, 42% तक बढ़ी कीमतें

12/1/2019 6:02:24 PM

गैजेट डैस्क: वोडाफोन-आइडिया ने अपने नए टैरिफ प्लान्स की घोषणा कर दी है जोकि 3 दिसंबर से लागू होंगे। टैलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ बढ़ने के बाद वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 19 रुपये का हो गया है। वहीं कम्पनी ने अन्य नैटवर्क्स पर की जाने वाली कॉल्स के लिए FUP लिमिट भी सेट कर दी है। पीटीआई द्वारा की गई गणना के अनुसार नए प्लान्स कम्पनी के मौजूदा प्लान्स की तुलना में 42 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं। 

PunjabKesari

49 रुपये का है अब कॉम्बो वाउचर

ऑल राउंडर पैक्स को बंद कर देने के बाद अब यूजर्स को 49 रुपये और 79 रुपये के दो कॉम्बो वाउचर ऑफर किए जा रहे हैं। इनमें से 49 रुपये के प्लान में 38 रुपये का टॉक टाइम व 100MB डेटा मिलेगा। वॉइस कॉल के लिए कंपनी अब प्रति सेकंड 2.5 पैसे चार्ज करेगी। इसके अलावा 79 रुपये वाले कॉम्बो वाउचर में 200MB डेटा के साथ 64 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। कॉलिंग के लिए इस पैक में यूजर को 1 पैसा प्रति सेकंड देना होगा। इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

PunjabKesari

4 अलनिमिटेड पैक्स जिनमें मिलेगी 28 दिनों की वैलिडिटी

वोडाफोन-आइडिया ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले चार अनलिमिटेड पैक्स ऑफर किए हैं, जिनमें 149 रुपये, 249 रुपये, 299 रुपये और 399 रुपये वाला पैक शामिल हैं ।

  • 149 रुपये वाले पैक में 2जीबी डेटा के साथ 300 एसएमएस और वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
  • 249 रुपये वाले पैक में वोडाफोन-आइडिया नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस व डेली 1.5जीबी डेटा मिलेगा।
  • 299 रुपये वाले प्लान में रोज 2जीबी डेटा और 399 रुपये वाले प्लान में 3जीबी डेली डेटा दिया जा रहा है। बाकी के फीचर्स उपर दिए गए पैक्स वाले ही हैं।

PunjabKesari

इन नए प्लान्स में मिलेगी 84 दिनों की वैलिडिटी

वोडाफोन-आइडिया ने तीन प्लान्स ऑफर किए हैं जिनमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इनमें 379 रुपये, 599 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।

  • 399 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों के लिए 6जीबी डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान अनलिमिटेड वोडाफोन-आईडिया नैटवर्क पर फ्री कालिंग व 1000 फ्री एसएमएस के साथ आता है।

वहीं, 599 रुपये वाले प्लान में रोज 1.5जीबी डेटा व 699 रुपये वाले प्लान में डेली 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। दोनों प्लान अनलिमिटेड वोडाफोन आईडिया नैटवर्क पर फ्री कालिंग व डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा के साथ आते हैं।

  • आपको बता दें कि इन तीनो प्लान्स में यूजर्स को 3000 मिनट मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल वे दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कर सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static