ट्राई ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अनचाहे कॉल्स और मैसेज से मिलेगी मुक्ति

7/20/2018 12:53:44 PM

जालंधर- टैलीकॉम रैग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने आज परेशान करने वाली कॉल्स और स्पैम को लेकर नए नियमों में बदलाव किया है। जिससे अनचाहे कॉल्स और मैसेज की परेशानी अब खत्म हो सकती है।रैग्यूलेटर ने टैलीकॉम ऑप्रेटर्स को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि कमर्शियल कम्यूनिकेशन केवल रजिस्टर्ड सैंडर्स द्वारा हो। ट्राई ने बयान में कहा कि रैग्यूलेशन में पूरी तरह बदलाव जरूरी हो गया था। नए नियम का उद्देश्य यूजर्स को स्पैम से हो रही परेशानी को प्रभावी रूप से रोकना है।

 

 

इसके अलावा ट्राई ने कहा कि नया नियम सब्सक्राइबर्स को सहमति पर पूर्ण नियंत्रण देता है और पहले दी गई सहमति को वापस भी ले सकता है। नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। वहीं उल्लंघन की श्रेणी के मुताबिक 1,000 रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का जुर्मना लगाया जा सकता है।


Jeevan