डाऊनलोडिंग में जियो की 4G स्पीड सबसे तेज, अपलोड में आइडिया आगे : ट्राई

12/20/2018 10:41:38 AM

नई दिल्ली : रिलायंस जियो 4G डाऊनलोडिंग स्पीड के मामले में सबसे आगे बनी हुई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा नवम्बर माह के लिए जारी चार्ट में यह जानकारी दी गई है। हालांकि, जियो के नैटवर्क प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई और उसकी औसत रफ्तार 20.3 मैगाबिट प्रति सैकेंड (MBPS) दर्ज हुई है। 

  • ट्राई के माईस्पीड पोर्टल पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार नवम्बर में भारती एयरटैल के 4G नैटवर्क का प्रदर्शन थोड़ा सुधरा है और यह अक्तूबर के 9.5 MBPS से बढ़कर नवम्बर में 9.7 MBPS हो गया है। हालांकि, वोडाफोन और आइडिया सैल्युलर ने अपने कारोबार का विलय किया है और दोनों अब वोडाफोन आइडिया के नाम से परिचालन करती हैं, लेकिन ट्राई ने दोनों के नैटवर्क के प्रदर्शन के आंकड़े अलग-अलग दिए हैं।
  • वोडाफोन के नैटवर्क पर 4G डाऊनलोड स्पीड मामूली सुधार के साथ 6.8 MBPS रही है। वहीं आइडिया के नैटवर्क पर यह 6.4 से घटकर 6.2 MBPS रह गई है। हालांकि, 4G अपलोड रफ्तार के मामले में आइडिया शीर्ष पर बनी हुई है। नवम्बर में आइडिया के नैटवर्क पर अपलोड रफ्तार 5.6 MBPS रही। अक्तूबर में हालांकि यह 5.6 MBPS थी।

Hitesh