भारत में लॉकडाउन के दौरान जरूरी वेबसाइट एक्सेस करने के लिए नहीं लगना चाहिए डाटा चार्ज: रिपोर्ट
3/25/2020 11:35:51 AM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में मोबाइल फोन ऑपरेटर्स ने दूरसंचार विभाग (DoT) और सेक्टर रेगुलेटर को चिट्ठी लिखी है जिसमें आग्रह किया गया है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान ग्राहकों को डाटा के लिए भुगतान किए बिना सरकारी सेवाओं, ईकॉमर्स और भीम एप जैसे डिजिटल भुगतान के प्लेटफॉर्म और जरूरी वेबसाइट्स को एक्सेस करने की अनुमति मिलनी चाहिए।
एक सीनियर टेलीकॉम एग्जिक्यूटिव ने बताया कि 'टेलीकॉम कंपनियां चाहती हैं कि कोविड-19 के बचाव में जब तक प्रतिबंध लागू है तब तक सरकारी या बैंकिंग सेवाओं या जरूरी सेवाओं को एक्सेस करने के लिए ग्राहकों से कोई शुल्क न लिया जाए।'