Jio Fiber का नया धमाकेदार प्लान, 351 रुपए में मिलेगा 50GB डाटा
11/29/2019 1:02:31 PM
गैजेट डैस्क: जियो ने अपने फाइबर ग्राहकों के लिए दो नए प्लान्स लांच किए हैं। इनमें से एक मंथली प्लान 351 रुपए का है वहीं एक वीकली प्लान 199 रुपए का है। रिलायंस जियो ने एक अपडेट रिलीज किया है जिसके मुताबिक 351 रुपए वाले प्लान में GST अलग से लगेगी जिसके बाद इसकी कीमत 414.18 रुपए हो जाती है।
- नए जियो फाइबर प्रीपेड ब्राडबैंड प्लान्स में अनलिमिटिड वॉयस कालिंग के अलावा डाटा एक्सेस और TV वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
हाई डाटा स्पीड
ग्राहक को 351 रुपए के जियो फाइबर प्लान में 50GB डाटा मिलेगा जोकि 10MBPS की स्पीड मुहैया करवाएगा। वहीं बात की जाए 199 रुपए वाले प्लान की तो इसमें 100MBPS की स्पीड के साथ अनलिमिटिड डाटा 7 दिनों के लिए मिलेगा।
अन्य प्लान्स की बात की जाए तो जियो गीगाफाइबर के प्लान्स 699 रुपए से शुरू होते हैं जिनमें 100GB डाटा 100Mbps की स्पीड से मुहैया करवाया जाता है।