BSNL ने लॉन्च किया नया प्लान, यूजर्स को मिलेगा 540GB डाटा

11/9/2019 5:23:55 PM

गैजेट डैस्क: भारत की सरकारी टैलिकॉम कम्पनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए लंबी वैधता वाला नया प्लान लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 997 रुपए रखी गई है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर रोज 3 जीबी डाटा और 100 SMS की सुविधा मिलेगी। प्लान की वैधता 180 दिनों की है। इस प्लान को सबसे पहले 10 नवंबर से केरल सर्किल में उपलब्ध किया जाएगा।

  • खास बात यह है कि इस प्लान के साथ मुफ्त में दो महीने के लिए पसंदीदा रिंगबैक टोन लगाने की सुविधा भी दी जाएगी।

क्या BSNL का यह प्लान दे पाएगा एयरटैल को टक्कर

BSNL का यह प्लान एयरटैल के 998 रुपए वाले व वोडाफोन-आइडिया और जियो के 999 रुपए वाले प्लान को टक्कर देने के लिए लाया गया है। इन तीनों ही कंपनियों के प्लान्स की वैधता कम-से-कम 90 दिनों की है।

  • एयरटैल के 998 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 12 जीबी डाटा और फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है। वहीं, इसी तरह की सुविधा वाले वोडाफोन के प्लान की वैधता 365 दिनों की है।

इसके अलावा जियो की बात की जाए तो इसके 999 रुपए वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की है, जिसमें 60 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।

Hitesh