BSNL ने किया 666 रुपये वाले प्लान में बदलाव, अब मिलेगा 3GB डेटा

12/23/2019 12:00:07 PM

गैजेट डैस्क: सरकारी टैलीकाम कम्पनी BSNL ने अपने 666 रुपये वाले प्लान में बड़ा बदलाव कर दिया है। इस प्लान का नाम BSNL Sixer plan है जिसमें पहले 2GB डेटा हर रोज मिलता था लेकिन अब कम्पनी ने उसे 3GB तक बढ़ा दिया है। BSNL ने फैसला किया है कि 31 दिसंबर तक अब 666 रुपये वाले प्लान में 3GB डेटा हर रोज मिलेगा। हालांकि 31 दिसंबर के बाद डेटा बेनिफिट फिर से 2GB प्रतिदिन रह जाएगा।

  • आपको बता दें कि दूसरी बार है जब इस प्लान में बदलाव किया गया है। कुछ समय पहले BSNL और MTNL में मर्जर हुआ था जिसके बाद 666 रुपये वाले प्लान में थोड़ा बदलाव करते हुए इसमें MTNL नंबर पर फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी गई थी।

क्या है BSNL का 666 रुपये वाला प्लान

BSNL के 666 रुपये वाले प्लान में 134 दिनों की वैलिडिटी के साथ ग्राहकों को फ्री वॉइस कॉलिंग (250 मिनट प्रतिदिन की लिमिट के साथ) और 31 दिसंबर तक 3GB डेटा हर रोज दिया जा रहा है। इसके अलावा 100 SMS हर रोज मिलते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static