15 दिसंबर से बंद हो जाएगी Yahoo Groups सर्विस, ई-मेल करती रहेगी काम

10/15/2020 3:05:53 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप याहू ग्रुप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। 15 दिसंबर से याहू की ग्रुप सेवा बंद होने वाली है। वेरिज़ोन की स्वामित्व वाली कंपनी याहू ने कहा है कि वह अपने अन्य बिजनेसिस पर ध्यान केंद्रित कर रही है। आपको बता दें कि वेरिज़ोन ने याहू को वर्ष 2017 में खरीदा था।

याहू ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी अपनी सेवाओं को लगातार मॉनिटर करती है। उसके यूजर्स में लगातार कमी आ रही है, ऐसे में इस सेवा को जारी रखने में कंपनी को मुश्किल हो रही है। याहू ने बताया है कि मेल सेवाएं जारी रहेंगी। आपको बता दें कि इससे पहले याहू ने वर्ष 2018 में याहू मैसेंजर एप्प को बंद किया था। 17 जुलाई 2018 को याहू मैसेंजर बंद होने के बाद सभी यूजर्स को नए मैसेजिंग स्क्विरल (Squirrel) पर शिफ्ट किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static