Xiaomi ने किया अलर्ट, भारत में खुल रहीं फर्जी Mi स्टोर फ्रैंचाइजी
2/16/2019 10:37:16 AM

- लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी कुछ ही वर्षों में बिक्री के मामले में भारत की टॉप स्मार्टफोन कम्पनियों में से एक बन गई है। यही कारण है कि कम्पनी अब आक्रामक ऑनलाइन व ऑफलाइन रणनीति का शिकार हो रही है। शाओमी के भारत के CEO मनु कुमार जैन ने लोगों को अलर्ट करते हुए नए फ्रॉड से बचने के लिए आगाह किया है।
सामने आए जाली हस्ताक्षरों वाले डाक्यूमैंट्स
मनु कुमार जैन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि एक नए स्कैम का पता चला है जिसमें कुछ रिटेलर्स को देश में फर्जी शाओमी इंडिया Mi स्टोर्स की फ्रैंचाइजी दिलाने के चलते धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है। CEO ने अपने हस्ताक्षर वाले डॉक्यूमैंट्स भी शेयर करते हुए कहा है कि ये डॉक्यूमैंट्स फर्जी हैं और इन पर किए गए हस्ताक्षर भी जाली हैं। उन्होंने बताया है कि ऐसी कई फेक फ्रैंचाइजी अभी चल रही हैं और उन्हें बंद करवाया जा रहा है।
FRAUD ALERT! I have come across a scam where few retailers have been cheated into buying fake franchises of @XiaomiIndia Mi Stores!
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) February 12, 2019
Shocking to see forged documents, with my fake signatures.
We have filed a case with cyber crime department & police is investigating this matter. pic.twitter.com/AbK6Pvfbei
करवाया गया केस दर्ज
मनु कुमार जैन ने जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने साइबर क्राइम डिपार्टमैंट में केस दर्ज करा दिया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस तरह के फ्रॉड्स से बचने के लिए शाओमी इंडिया ने अपने कुछ पेजिस पर इस जानकारी को सांझा किया है जहां कम्पनी के फैंस भी उससे सम्पर्क कर सकते हैं।