शाओमी बाजार में उतारेगी रोबॉट वैक्यूम क्लीनर, घूम-घूम कर करेगा घर की सफाई
4/16/2020 6:18:49 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी अब रोबॉट वैक्यूम क्लीनर को लॉन्च करने की तैयारी में है। कम्पनी ने एक टीजर वीडियो शेयर की है जिससे पता चलता है कि Mi Robot Vacuum Cleaner भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। चीन में इस रोबो क्लीनर की कीमत 1,799 युआन (करीब 19,500 रुपये) रखी गई है। ऐसे में भारत में इसकी कीमत इसके आस पास ही रहेगी।
How many times do you clean your house every day? What if you could do it, without actually doing it yourself?#SmartCleaning solution for your smart home launching tomorrow.
— Mi India (@XiaomiIndia) April 16, 2020
Any guesses, Mi fans? pic.twitter.com/w1y6dU22xb
- लेजर डिटेक्ट सिस्टम (LDS) के साथ आने वाला यह रोबो क्लीनर स्मार्टफोन की मदद से रिमोटली भी कंट्रोल किया जा सकेगा। अनाउंसमेंट के बाद कम्पनी जल्द इसकी सेल शुरू करना चाहेगी और इसे ई-कॉमर्स साइट्स के साथ Mi Home Store से भी खरीदा जा सकेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले शाओमी वर्ष 2016 में फर्स्ट जेनरेशन Mi Robot Vacuum Cleaner लेजर डिटेक्ट सिस्टम के साथ लॉन्च कर चुकी है। लेकिन इस बार कम्पनी इसे कई अपग्रेड्स के साथ लेकर आएगी।