शाओमी लाएगी हाई-टेक SIM कार्ड, माइक्रो SD कार्ड की तरह स्टोर कर सकेंगे डेटा

2/23/2020 6:10:51 PM

गैजेट डैस्क: आपको जानकर हैरानी होगी कि आने वाले समय में स्मार्टफोन का सिम कार्ड भी एक माइक्रो एसडी कार्ड की तरह डेटा स्टोर करेगा। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी एक ऐसे ही सिम कार्ड को लॉन्च करने वाली है। यह सिम कार्ड उन यूजर्स के काफी काम आएगा जिन्हें फोन में एक्स्ट्रा स्टोरेज की जरूरत पड़ती है, लेकिन फोन में माइक्रो एसडी कार्ड की सपोर्ट न होने की वजह से वे निराश रहते हैं।

शाओमी ने कराया डिजाइन का पेटेंट

एक्सपर्ट्स की मानें तो भविष्य में माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स की संख्या काफी कम होने वाली है ऐसे में यह टू-इन-वन सिम कार्ड एक्स्ट्रा मेमरी की जरूरत को पूरा करेगा। इसी बात पर ध्यान देते हुए शामोमी ने ऐसे सिम कार्ड डिजाइन का पेटेंट कराया है जो माइक्रो एसडी कार्ड की तरह भी काम कर सकेगा।

Hitesh