लास वेगस में दिखाया गया दुनिया का सबसे बड़ा लेज़र शो

11/21/2017 6:08:57 PM

जालंधर : लास वेगस के कन्वेंशन सेंटर में दुनिया का सबसे बड़ा लेज़र शो दिखाया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शो में 314 लेज़र्स को एक साथ 7 मिनट तक चलाया गया वहीं यह शो 30 मिनट तक लगातार चला। इस लेज़र शो को 18 नवम्बर को गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। 

 


72 घंटे तक लगातार चली तैयारियां
इस शो को शुरू करने से पहले 72 घंटे तक लगातार तैयारियां चलीं वहीं कुल मिला कर 12 टन वजन के अलग-अलग इक्विपमेंट्स लगाए गए। इसके अलावा लेजर्स को एक साथ चलाने के लिए 11 किलोमीटर तक लम्बी तार का इस्तेमाल किया गया। उललेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2016 में मिलान में आयोजित इवेंट के दौरान ब्रिटेन ER प्रोडक्शन्स ने 220 लेजर्स को एक साथ चला कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static