CES 2020: रीयूसेब्ल कन्टेनर व दो बैटरी ऑपरेटिड कप्स के साथ पेश हुआ स्मार्ट ब्रैस्ट पम्प

1/7/2020 11:09:14 AM

गैजेट डैस्क: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) को इस साल 7 से 10 जनवरी तक अमरीका के राज्य नेवादा में स्थित लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है। इवेंट में नई टैक्नोलॉजी पर आधारित इलैक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स को पहली बार दुनिया के सामने लाया जा रहा है। इस बार CES 2020 में स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, होम एंड फैमिली जैसी कैटेगरी पर खास फोकस रखा गया है।

इवेंट के दौरान आसानी से ऑपरेट होने वाले वियरेबल ब्रेस्ट पम्प को पेश किया गया है। इसकी खासियत है कि इसे ऑप्शनल रीयूसेब्ल कन्टेनर व दो बैटरी ऑपरेटिड कप्स के साथ लाया गया है। Willow कम्पनी ने इस थर्ड जनरेशन पम्प को लेकर दावा किया है कि इसके उपयोग से महिलाएं हर सैशन में लगभग 20 प्रतिशत तक अधिक दूध की उम्मीद कर सकती हैं। इसकी कीमत 499 अमरीकी डॉलर (लगभग 36 हजार रुपए) बताई गई है।

Hitesh