कोरोना वायरस से जुड़ी सही जानकारी आप तक पहुंचाएगा Whatsapp MyGov Corona Helpdesk

3/20/2020 12:37:44 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस का खौफ समय के साथ-साथ पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में भारत सरकार भी कोरोना वायरस को लेकर जरूरी कदम उठा रही है। सरकार ने इंस्टैट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर एक ऑफिशियल चैटबॉट लॉन्च किया है जिसके जरिए आप कोरोना वायरस से जुड़ी सही जानकारी ले सकते हैं। इस चैटबॉट को WhatsApp MyGov Corona Helpdesk नाम दिया गया है। आइये जानते हैं इसके बारे में...

 

किस तरह काम करता है WhatsApp chatbot

o       इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने फोन में MyGov Corona Helpdesk के नाम से एक नम्बर 9013151515 सेव करना होगा।

o       WhatsApp मैसेंजर को ओपन कर इस सेव किए गए कॉन्टैक्ट को सर्च करें, जिसके बाद ये चैट बॉट वायरस से जुड़ी बेसिक जानकारी आपको ऑफर करेगा।

यहां आपको ऐसी queries का आसानी से जवाब मिलेगा

o       What is Coronavirus?, 

o       What are symptoms?

o       How do you protect yourself?

o       Myth busters

o       Travel advisory

इस कारण लाया गया यह खास फीचर

इस चैटबॉट को भारत में लाने का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि लोगों को कोरोना वायरस से जुड़ी सही जानकारी मिल सके व उनके वायरस से जुड़े भ्रम को दूर किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static