ब्लू ऑर्गन ने 11 मिनट की वीडियो में पेश किया स्पेस मिशन

12/15/2017 6:01:46 PM

जालंधर : स्पेस टूरिज्म ट्रिप्स को बढ़ावा देने वाली अमरीकी एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरर कम्पनी ब्लू ऑर्गन ने अपने क्रू कैप्सूल 2.0 की पहली डम्मी फ्लाइट को सफलतापूर्वक अंजाम दे दिया है। इस क्रू कैप्सूल 2.0 के जरिए कम्पनी लोगों को अंतरिक्ष की सैर करवाने के सपने दिखा रही है। लोगों को आकर्षित करने के लिए कम्पनी ने टैस्ट के दौरान रिकार्ड की गई 11 मिनट की वीडियो जारी कर दी है जिसमें आप अंतरिक्ष के नजारे देख सकते हैं। 

 


कम्पनी स्पेस ट्रिप के जरिए 6 लोगों को एक बार में ही अंतरिक्ष में पहुंचा कर वापस लाने का प्लैन कर रही है। जिससे लोग वजनहीन अनुभव करने के साथ पृथ्वी से अंतरिक्ष व अंतरिक्ष से पृथ्वी तक का पूरा नजारा देख सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static