गूगल को पसंद नहीं करते ट्विटर के CEO डॉर्सी, जानें क्या है वजह

11/30/2019 4:40:15 PM

गैजेट डैस्क: गूगल सर्च को दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ऐसा लगता है कि ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी को गूगल पर भरोसा नहीं है। जैक डॉर्सी ने बताया है कि उनका डिफॉल्ट सर्च इंजन गूगल न होकर कोई और है।

 

डॉर्सी ने एक ट्वीट में गूगल के प्रतिद्वंद्वी सर्च इंजन की तारीफ की है और लिखा है कि मुझे DuckDuckGo सर्च इंजन का उपयोग करना पसंद है। लम्बे समय से मैं इस सर्च इंजन को डिफाल्ट रूप से इस्तेमाल कर रहा हूं।

PunjabKesari

आपको बता दें कि DuckDuckGo सर्च इंजन 2008 में शुरू हुआ था और इसको लेकर दावा काया जाता है कि यह यूजर का डाटा कलैक्ट नहीं करता। सर्च इंजन की वैबसाइट पर भी लिखा है कि 'हमारी प्रिवेसी पॉलिसी सिंपल है, हम किसी भी तरह की जानकारी को कलैक्ट और शेयर नहीं करते हैं। शायद यही वजह है कि ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी इसका इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static