खतरे में गूगल क्रोम और सफारी ब्राउजर के यूजर्स!

2/3/2019 4:26:07 PM

- चोरी हो सकती है पासवर्डस व क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी

गैजेट डैस्क : एक ऐसे मालवेयर का पता लगाया गया है जो क्रोम और सफारी ब्राउजर के जरिए आपके पासवर्ड व क्रेडिट कार्ड की जानकारी को चुरा रहा है। इस मालवेयर का सबसे पहले साइबर सिक्योरिटी कम्पनी पालो आल्टो नैटवर्क्स (PaloAltoNetworks) ने पता लगाया है। कम्पनी के एक यूनिट ने बताया है कि इसके जरिए गूगल क्रोम में सेव किए गए यूजरनेम और पासवर्ड्स हैक हो सकते हैं वहीं मैक यूजर्स को भी इससे खतरा है। कुकीमाइनर नाम का यह मालवेयर यूजर्स को टारगेट करते हुए यूजर के लॉगिन से जुड़ी जानकारी को एक्सैस कर लेता है जिसके बाद उसके फंड को चुराया जा सकता है। 

PunjabKesari

आईफोन के टैक्स्ट मैसेज चुरा रहा मालवेयर

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गूगल क्रोम में सेव पासवर्ड्स व मैक पर आईट्यून्स बैकअप्स लेते समय आईफोन्स के टैक्स्ट मैसेजिस को चुराता है। बी.जी.आर की रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्चर्स ने बताया है कि इसी तरह के पहले हुए हमले में चोरी की गई लॉग-इन जानकारी, वेब कुकीज का लाभ उठाकर हैकर यूजर के वालट पर पूरा नियंत्रण कर लेते थे जिसके बाद वे यूजर के फंड का उपयोग कर सकते थे क्योंकि ऐसे में वे खुद यूजर बन चुके होते हैं।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static