स्टीव जॉब्स के साइन वाली फ्लॉपी डिस्क नीलाम हुई इतने लाख में, हो जाएंगे हैरान

12/7/2019 1:32:08 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के हस्ताक्षर वाली फ्लॉपी-डिस्क को पिछले सप्ताह निलामी के लिए रखा गया था। नीलामी का आयोजन कर रहे ऑक्शन हाउस ने इसकी कीमत 7,500 डॉलर (लगभग 5.4 लाख रुपये) रखी थी। लेकिन यह अपनी तय रकम से कई ज्यादा में निलाम हुई। 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फ्लॉपी डिस्क 84,115 डॉलर (करीब 60.14 लाख रुपये) में नीलाम की गई। 

आपको बता दें कि इस फ्लॉपी डिस्क में एप्पल के Macintosh सिस्टम टूल्स वर्जन 6.0 की एक कॉपी भी है। वहीं इसके उपर स्टीव जॉब्स के साइन को देखा जा सकता है।

बहुत कीमती है स्टीव जॉब्स का साइन

स्टीव जॉब्स बहुत कम हस्ताक्षर करते थे। इसलिए इससे पहले स्टीव जॉब्स की ओर से साइन किए गए ToyStory फिल्म के पोस्टर की नीलामी हुई थी। इसकी कीमत 25,000 डॉलर (लगभग 17,93,000 रुपये) तय की गई थी। ऑक्शन में ToyStory फिल्म का यह पोस्टर 31,250 डॉलर (लगभग 22,40,000 रुपये) में नीलाम हुआ था। 

Hitesh