बंगाली लाल साड़ी में कोलकाता पहुंची दुनिया की पहली महिला रोबोट सोफिया

2/20/2020 6:19:46 PM

गैजेट डैस्क: दुनिया की पहली ह्यूमनाइड रोबोट सोफिया कोलकाता में आयोजित टेक्नोलॉजी इंटरैक्टिव सेशन को अटैंड करने पहुंची है। इस दौरान पहली AI महिला रोबोट लाल और सफेद बंगाली साड़ी में सभी का दिल चुराने में कामयाब रही। इवेंट के दौरान इसे दुनिया की पहली रोबोट सिटिजन सोफिया के नाम से परिचित किया गया।

  • आपको बता दें कि सोफिया को सऊदी अरब में नागरिकता मिल चुकी है। सोफिया को इंसानों जैसा दिखने और बात करने के कारण दुनिया भर में काफी लोकप्रियता भी मिली है।

किस तरह काम करती है सोफिया

इसे लोगों से बातचीत करने और उनके साथ काम करने के लिए खास तौर से डिजाइन किया गया है। सोफिया का निर्माण हांगकांग की कंपनी हैंनसन रोबोटिक्स ने किया है। इसे ऐसे प्रोग्राम किया गया है कि यह आम इंसान जैसी ही कार्यशील हो।

पढ़ सकती है 50 से ऊपर चेहरे के एक्सप्रेशन

सोफिया 50 से ऊपर चेहरे के एक्सप्रेशन पढ़ सकती हैं, वहीं सवालों के जवाब भी दे सकती है। सोफिया का सॉफ्टवेयर, फर्मवेयर और हार्डवेयर इतना अलग है कि इसकी नकल कर दूसरा रोबोट बनाना संभव नहीं माना जाता। 29 फरवरी को सोफिया मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में होने जा रहे टायकॉन में हिस्सा लेने पहुंचेगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static