नई तकनीक से और भी बेहतरीन हो जाएगी स्मार्टफोन फोटोग्राफी, फोन में आएगा 52MP कैमरा

2/2/2019 10:21:47 AM

गैजेट डैस्क : स्मार्टफोन फोटोग्राफी को और भी बेहतरीन बनाने के लिए सोनी ने ट्रिपल कैमरा सैटअप से पहला 52MP का स्मार्टफोन कैमरा बनाया है जो फोन से हाई रेजोल्यूशन की तस्वीरों को क्लिक करने में काफी काम आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसे सबसे पहले सोनी के ही Xperia XZ4 में देखा जा सकेगा। बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में इस लाजवाब तकनीक को सबसे पहले दिखाए जाने की उम्मीद है। 

नई तकनीक पर आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप

रिपोर्ट के मुताबिक नई तकनीक पर आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप को सबसे पहले सोनी एक्सपीरिया XZ4 के प्रीमियम वर्जन में देखा जाएगा। इसमें मेन कैमरा 52MP का होगा, वहीं सैकेंडरी कैमरा 16MP का होगा, इसके अलावा 0.3MP लैंस से लैस एक और कैमरा दिया जाएगा। 

लीक हुए फोन के स्पैसीफिकेशन्स

फिलहाल सोनी एक्सपीरिया XZ4 को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें क्वालकोम का स्नैपड्रैगन 885 प्रोसैसर, 6GB RAM और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज होगी, वहीं 6.5 इंच की OLED स्क्रीन के साथ इसमें 4,400mAh की ज्यादा बैकअप वाली बैटरी को शामिल किया जाएगा। 

Hitesh