सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स के लिए जारी करेगी नया सॉफ्टवेयर अपडेट, बदल जाएगी फोन की पूरी लुक

11/1/2020 2:40:36 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स के लिए नया एंड्रॉयड इंटरफेस One UI 3.0 जारी करने वाली है। कंपनी ने कुछ जगहों पर इसकी पब्लिक टेस्टिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि यह एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी का नया कस्टम इंटरफेस होगा, जिसके जारी होने से पहले इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हो गया है।

सैमसंग ने बताया है कि One UI 3.0 में रिडिजाइन क्विक पैनल मिलेगा, जो यूजर को म्यूजिक और वीडियोज़ के बीच आसानी से स्विच करने में काफी मददगार साबित होगा। अब सैमसंग फोन्स में बेहतर नोटिफिकेशन पैनल देखने को मिलेगा जिसके जरिए आप फोन के लॉक होते समय भी इसके मुख्य फीचर्स को एक्सेस कर सकेंगे। मैसेजिस भी अब पहले से बेहतर तरीके से दिखेंगे। इसमें फुल-स्क्रीन वीडियो कॉल्स के अलावा AR इमोजी मास्क जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

GSMArena ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने डायनामिक लॉक स्क्रीन को भी काफी बेहतर बना दिया है। इस अपडेट के आने के बाद यूजर जब सैमसंग फोन्स को अनलॉक करेंगे तो उनको नई लॉक स्क्रीन इमेज दिखाई देगी। अपडेटेड वर्जन में 10 अलग-अलग कैटेगरी की हाई-रेजॉलूशन तस्वीरें मिलेंगी।

Hitesh