सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2019 : फोल्डेबल फोन से लेकर नई गैलेक्सी वॉच तक जानें सबकुछ

2/22/2019 10:44:36 AM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने 21 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2019 इवेंट के दौरान नई तकनीक पर आधारित कई शानदार प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया। इवेंट में जहां सैमसंग के पहले फोल्डेब्ल स्मार्टफोन 'Galaxy Fold' ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया वहीं गैलेक्सी S10 के तीन वेरिएंट्स को पेश किया गया। इनके अलावा स्क्रीन प्रोटैक्शन तकनीक से लैस गैलेक्सी वॉच एक्टिव से भी पर्दा उठाया गया। 

सैमसंग ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन

इस इवेंट के दौरान सैमसंग ने अपने मोस्ट अवेटिड फोल्डेबल स्मार्टफोन 'Galaxy Fold' को लॉन्च कर तहलका मचा दिया। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि ये देखते ही देखते टैबलेट में बदल जाता है। कम्पनी का दावा है कि गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को 2 लाख बार फोल्ड करने पर भी यह खराब नहीं होगा यानी अगर आप इसे दिन में 100 बार भी फोल्ड करते हैं तब भी 5 वर्षों तक इस स्मार्टफोन में किसी भी तरह की स्क्रीन से जुड़ी समस्या नहीं आएगी। कम्पनी ने बताया है कि स्मार्टफोन में एक्स्ट्रा स्क्रीन, बड़ी बैटरी, वायरलैस चार्जिंग की सपोर्ट और ड्यूल AKG स्पीकर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में कुल मिला कर 6 कैमरे लगे हैं जिनमें से 3 रियर में और 3 फ्रंट में मौजूद हैं। 

  • इस लाजवाब स्मार्टफोन की कीमत 1,980 अमरीकी डॉलर रखी गई है जोकि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए बनती है। इसे कोस्मो ब्लैक, स्पेस सिल्वर, मार्टेन ग्रीन और अस्ट्रो ब्लू कलर ऑप्शन्स में लाया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को अप्रैल के महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध करने की जानकारी दी गई है। 

ड्यूल AMOLED डिस्प्लेज़

फोन के बाहर की तरफ लगी AMOLED डिस्प्ले का साइज 4.6 इंच रखा गया है वहीं इसके अंदर की ओर 7.9 इंच की इनफिन्टी फ्लैक्स AMOLED स्क्रीन लगी है जोकि टैबलेट का अनुभव देती है। 

स्टोरेज क्षमता

12GB RAM के साथ इसमें 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 64-बिट के ऑक्टा कोर प्रोसैसर होने की जानकारी दी गई है। 

ड्यूल बैटरीज

इसमें दो बैटरियां लगाई गई हैं जोकि कुल मिल कर 4,380mAh की क्षमता से लैस हैं। 

कुल मिला कर मिलेंगे 6 कैमरे

गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन में कुल मिला कर 6 कैमरे लगे हैं। इनमें से इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है वहीं सैल्फी के लिए फ्रट में एक कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन को टैबलेट की तरह ओपन करने पर यहां भी अलग से दो कैमरों को शामिल किया गया हैं। 

रियर कैमरा सैटअप

स्मार्टफोन के रियर में मेन कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसे कम्पनी ने अल्ट्रा वाइड शूटर बताया है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का टैलीफोटो लैंस है। वहीं तीसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंग्ल लैंस है। 

सैल्फी कैमरा फ्रंट साइड

बेहतरीन सैल्फीज के लिए 10 मैगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। 

टैबलेट साइड ड्यूल कैमरा सैटअप

इस स्मार्टफोन को ओपन करने पर टैबलेट साइड 10 मैगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा लगा है, वहीं 8 मेगापिक्सल डैप्थ कैमरा सैंसर इसमें शामिल है।

तीन वेरिएंट्स में सैमसंग लाई नई गैलेक्सी S10 सीरीज

सैमसंग ने इस इवेंट में गैलेक्सी S10, S10+ व S10e को एक साथ पेश कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत है कि इनमें कम्पनी ने कर्व्ड AMOLED Infinity-O डिस्प्ले को शामिल किया है। इनमें से S10 व S10+ में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और Exynos 9820 प्रोसैसर दिया गया है वहीं गैलेक्सी S10e की बात की जाए तो ये एक छोटा वेरिएंट है और इसे कम्पनी ने एप्पल के iPhone XR की तरह ही लॉन्च किया है। 

Galaxy S10 के फीचर्स 

  • 6.1-इंच की QHD+ (3040x1440) डिस्प्ले
  • ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर 
  • 8GB रैम
  • 128GB व 512GB इंटर्नल स्टोरेज 
  • एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कस्टम One UI ऑपरेटिंग सिस्टम
  • ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप (12MP+12MP+16MP)
  • 10MP सैल्फी कैमरा सिंगल
  • 3,400mAh की बैटरी 
  • कीमत $899.99 (लगभग 63,900 रुपए) 

Galaxy S10+

  • 6.4-इंच की QHD+ (3040x1440) डिस्प्ले
  • ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर 
  • 12GB रैम
  • 128GB, 512GB और 1TB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट
  • एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कस्टम One UI ऑपरेटिंग सिस्टम
  • ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप (12MP+12MP+16MP)
  • सैल्फी कैमरा ड्यूल 10MP+8MP  
  • 4,100mAh बैटरी 
  • कीमत $999.99 (लगभग 71,000 रुपए) 

 Galaxy S10E

  • 5.8 इंच की डिस्प्ले
  • ड्यूल रियर कैमरा सैटअप 12MP+16MP
  • एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कस्टम One UI ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 10MP सैल्फी कैमरा सिंगल  
  • स्नैपड्रैगन 855 प्रोसैसर 
  • 6GB और 8GB रैम ऑप्शन
  • 128GB व 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट
  • 3,100mAh की बैटरी
  • कीमत $749 (लगभग 53 हजार रुपए)

एप्पल Airpods को टक्कर देंगे सैमसंग के नए Galaxy Buds

इवेंट के दौरान सैमसंग ने अपने गैलेक्सी बड्स से पर्दा उठा दिया है। कम्पनी का दावा है कि बेहतर परफोर्मेंस देने के साथ ये बेहतर बैटरी लाइफ देंगे। ये काफी हल्के हैं और तीन रंगों के विकल्प में उपलब्ध किए जाएंगे। खास तौर पर इन्हें एप्पल के Airpods को टक्कर देने के लिए लाया गया है। इनकी कीमत 129.99 डॉलर (लगभग 9,200 रुपए) होने की जानकारी है। 

6 घंटों का बैटरी बैकअप

सैमसंग ने बताया है कि इसके चार्जिंग केस में 252mAh की बैटरी दी गई है वहीं हर एक गैलेक्सी बड्स में 58mAh की बैटरी को लगाया गया है। गैलेक्सी बड्स एक बार फुल चार्ज करके 6 घंटों का बैटरी बैकअप देंगे।

गैलेक्सी वॉच एक्टिव में मिलेगी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटैक्शन

सैमसंग ने नई गैलेक्सी वॉच एक्टिव को इवेंट के दौरान पेश किया है। 40mm साइज वाली इस वॉच पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटैक्शन दी गई है वहीं इसे IP68 वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट तकनीक के साथ लाया गया है। नए फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, फिटनेस ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग और अन्य जरूरी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं 768MB RAM के साथ इसमें 4GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसे ब्लैक, सिल्वर, रोज गोल्ड और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा और इसकी कीमत 199.99 डॉलर (14,300) रुपए होगी। 

दो नए फिटवेस ट्रैकर्स

सैमसंग गैलेक्सी फिट

इस बैंड में 0.95 इंच की कलर्ड एमोलेड डिस्प्ले लगी है वहीं पेमेंट करने के लिए NFC तकनीक को इसमें शामिल किया गया है। यूजर इसे एंड्रॉयड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करते है। इसकी कीमत 99 डॉलर (लगभग 7000 रुपए) के आसपास रहेगी। 

सैमसंग गैलेक्सी फिट ई

छोटे आकार के बैंड की बात की जाए सैमसंग गैलेक्सी फिट ई को काफी खास बताया गया है। इसमें 2.74 इंच की डिस्प्ले लगी है और 70mAh की बटैरी को लगाया गया है। इनकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
 

Hitesh