सैमसंग ला रही 144MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, लीक्स से सामने आई जानकारी

12/21/2019 4:33:45 PM

गैजेट डैस्क: दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी सैमसंग आने वाले समय में अपने स्मार्टफोन्स में 144 MP कैमरा सैंसर देने वाली है। सैमसंग लीक्सटर आइस यूनिवर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 144 MP कैमरा सैंसर को बनाने के लिए कम्पनी 14nm FinFET प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। इसकी एक और खासियत यह होगी कि यह सैंसर कम पावर का उपयोग करेगा। फिलहाल इस सैंसर को लेकर सैमसंग ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि शाओमी 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले Mi Note 10 स्मार्टफोन अगले साल जनवरी के आखिर में लांच करने वाली है। इसकी कीमत 40,000 रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है। फिलहाल शाओमी ने अपने कॉन्सेप्ट फोन Mi Mix Alpha को शोकेस किया है जिसमें 108MP सेंसर दिया जाएगा। इसे भी कम्पनी अगले साल ही लांच करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static