रिसर्चर्स ने बनाया पहला टच सैंसटिव पेपर

4/29/2018 10:51:51 AM

कम्प्यूटर के जरिए भेज सकेंगे हैंडरिटन जानकारी

जालंधर : अमरीका में स्थित करनेगी मेलोन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसे टच सैंसटिव पेपर को विकसित किया है जिस पर कुछ भी लिखने से यह उस सिग्नल को कम्प्यूटर में भेजकर डिजीटली इमेज बनाने में मदद करेगा जिसे आप मेल आदि के जरिए आसानी से शेयर कर सकेंगे। रिसर्चर्स ने इस पेपर को खास तौर पर डिजीटल नोट्स बनाने, बोर्ड गेम, ग्रेड टैस्ट व हैंडरिटन जानकारी को ऑनलाइन शेयर करने के लिए तैयार किया है। 

 

इस तरह तैयार किया गया यह पेपर 
टच सैंसटिव पेपर में कार्बन लोडिड प्लास्टिक शीट लगाई गई है जिसके पीछे की ओर कार्बन लोडिड पेंट लगा है। इस पेपर शीट को सैंसर बोर्ड के साथ कनैक्ट करने पर यह काम करना शुरू कर देता है। जिसके बाद आप उंगली, पैन और स्टायल्स से इस पर कुछ भी लिख या ड्रॉ कर सिग्नल को कम्प्यूटर में ट्रांसमिट कर सकते हैं। रिसर्चर्स ने फिलहाल इसके बोर्ड सैंसर की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इतना जरूर बताया है कि यह पेपर काफी सस्ता पड़ेगा यानी इसकी कीमत 0.30 डॉलर (लगभग 20 रुपए) होने का अनुमान है।

Punjab Kesari