टैक्नीकल इश्यू के कारण डाउन हुआ जियो टीवी का वैब वर्जन

12/20/2017 12:20:03 PM

जालंधर : रिलायंस जियो ने रविवार को जियो टीवी के वैब वर्जन को लॉन्च किया था। यह वैब साइट लॉन्च होने के महज 3 दिनों के अंदर ही पूरी तरह से डाउन हो गई है और इस पर वैबसाइट अंडर कंस्ट्रक्शन शो हो रहा है। टैलीकोम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक यह वैब साइट अंडर कंस्ट्रक्शन नहीं है और टैक्नीकल लिटीगेशन इश्यू के कारण बंद हुई है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इसे दोबारा से शुरू करने में 3 महीने से 1 वर्ष का समय भी लग सकता है। 

PunjabKesari


उल्लेखनीय है कि जियोटीवी के वैब वर्जन को 17 दिसम्बर को लॉन्च किया गया था। उस समय कम्पनी ने जानकारी देते हुए बताया था कि इसके जरिए यूजर्स 550 लाइव टीवी चैनल्स देख सकते हैं। इसे मोबाइल ब्राउजर से भी आसानी से ओपन किया जा सकता है यानी अब टीवी देखने के लिए जियो यूजर्स को एप को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन अब जियो टीवी की वैबसाइट डाउन होने से जियो यूजर्स को काफी निराशा का सामना करना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static