MWC 2019: 5G कनैक्टिविटी की सपोर्ट के साथ आएगा स्नैपड्रैगन X55 मॉडम

2/24/2019 5:12:44 PM

गैजेट डैस्क : मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े इवेंट MWC 2019 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019) का आगाज कल से हो रहा है। इस इवेंट को स्पेन के शहर बार्सिलोना में 25 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इवेंट के दौरान मोबाइल चिप निर्माता कम्पनी क्वॉलकोम दुनिया के सामने पहली बार Snapdragon X55 मॉडम को शोकेस करेगी। यह वहीं मॉडम है जिसके जरिए 5G तकनीक को आपके स्मार्टफोन तक पहुंचाया जाएगा। लेकिन इसके लिए बिलकुल नए चिपसैट की जरूरत होगी। X55 मॉडम उपयोग करने में काफी तेजी से काम करेगा। एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक ये मॉडम 7Gbps की अधिकतम डाउनलोड स्पीड और 3Gbps की अधिकतम अपलोड स्पीड को सपोर्ट करेगा। 

PunjabKesari

वनप्लस दिखाएगी पहले 5G स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप

इवेंट के दौरान वनप्लस पहले 5G स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप को शो करेगी इसे क्वॉलकोम के बूथ पर ही दिखाया जाएगा यानी कम्पनी क्वॉलकोम के बूथ को ही शेयर करेगी। इस दौरान लोगों के सामने 5G नैटवर्क के साथ इस स्मार्टफोन को कनैक्ट कर डैमो भी दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static