दुनिया भर को 5G तकनीक के साथ जोड़ेगी Qualcomm

5/22/2018 6:20:23 PM

- बनाया गया नैक्सट जनरेशन पर काम करने वाला रेडियो प्लैटफोर्म

जालंधर : 21 से 23 मई तक लंदन में आयोजित हो रहे स्माल सैल वर्ल्ड समिट के दौरान अमरीकी मोबाइल चिप निर्माता कम्पनी क्वालकॉम ने 5G तकनीक को आगे बढ़ाते हुए अपने पहले रेडियो प्लैटफोर्म को लॉन्च किया है। कम्पनी ने इस रेडियो प्लैटफोर्म को FSM100xx नाम दिया है जो Mbps (मैगाबाइट प्रति सेकेंड) की जगह Gbps (गीगाबाइट प्रति सैकिंड) की स्पीड से काम करेगा। इसके अलावा कम्पनी ने बताया है कि हाई फ्रीक्वेंसी होने के कारण 5G तकनीक घर के अंदर व बाहर एक ही स्पीड पर काम करेगी, जिससे हाई स्पीड इंटरनैट चलाने में आसानी होगी। 4G के आने के बाद अब पूरी दुनिया की निगाहें 5G तकनीक पर टिकी हुई हैं। यूजर्स जानना चाहते हैं कि अब इसके बाद नई तकनीक में और क्या-क्या नया मिल सकता है। 

 

5G से जुड़ी मिली नई जानकारी 

- 5G मौजूदा 4G तकनीक से काफी आगे होगी। 

- इसमें आपको कई नई सर्विसेज देखने को मिलेंगी।

- 5G डिवाइसिस के जरिए इंडस्ट्रीज़ को आपस में कनैक्ट किया जा सकेगा। 

- घर, व्हीकल्स व रोबोट इंडस्ट्रीज़ को 5G तकनीक आपस में कनैक्ट कर देगी। 

- हाई सेक्योरिटी मिलने की भी जानकारी क्वालकोम ने एक वीडियो के जरिए दी है।

PunjabKesari

 

कम कीमत में उपलब्ध होगी 5G तकनीक!
माना जा रहा है कि इस तकनीक के उपयोग में कम बिजली की खपत होगी व इसे कम कीमत में उपलब्ध किया जा सकेगा। क्वालकोम ने 5G नैटवर्क के साथ उपयोग में लाए जाने वाले हार्डवेयर को तो बना लिया है लेकिन इसे पूरी दुनिया में 5G तकनीक के लॉन्च होने के बाद ही उपलब्ध किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static