माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ में शामिल करेगी नई AI तकनीक

6/17/2018 10:53:44 AM

जालंधर : अमरीकी मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट जल्द विंडोज़ में नई AI (यानी आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस) तकनीक को शामिल करने वाली है। एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी आने वाले समय में विंडोज़ 10 के लिए अपडेट जारी करेगी जिसमें AI तकनीक से जुड़े कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

PunjabKesari

 

बढ़ेगी विंडोज़ की स्पीड

कम्पनी का कहना है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को विंडोज़ का उपयोग करते समय संतुष्टि प्रदान करना चाहती है। विडोंज में देखी जाने वाली समस्याओं को कम करते हुए कम्पनी नए फीचर्स देना चाहती है, ताकि इनका उपयोग करते समय यूजर को विंडोज़ सपोर्ट की भी जरूरत न पड़े। 

 

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि AI की मदद से काफी तेजी से विंडोज़ को फास्ट बनाया जा सकता है। इस तकनीक के शामिल होने से 250 मिलियन डिवाइसिस पर नए फीचर्स को एक साथ उपलब्ध करना सम्भव हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static