MediaTek ने लांच किया 5G मोबाइल प्रोसैसर, मिली 80MP कैमरे की सपोर्ट

12/28/2019 10:43:50 AM

गैजेट डैस्क: ताईवान की मोबाइल चिप निर्माता कम्पनी मीडियाटेक ने अपने पहले 5G मोबाइल प्रोसेसर को लांच कर दिया है। इस प्रोसैसर को Dimensity 1000 5G नाम दिया गया है। प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया यह प्रोसैसर वर्ष 2020 की पहली तिमाही से स्मार्टफोन्स में दिया जाएगा।

PunjabKesari

Dimensity 1000 5G प्रोसेसर में क्या मिलेगा खास

  • इस प्रोसैसर को लेकर दावा किया गया है कि ये दुनिया का सबसे तेज 5G प्रोसेसर है।
  • मीडियाटेक ने बताया है कि इसकी मदद से 4.7Gbps की डाउनलिंक और 2.5Gbps की अपलोडिंग स्पीड मिलेगी।
  • यह प्रोसैसर 2G से लेकर 5G तक सभी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स को सपोर्ट करता है।

PunjabKesari

गेमिंग परफोर्मेंस

कंपनी के मुताबिक, 'यह दुनिया का पहला Arm Mali-G77 GPU के साथ आने वाला प्रोसैसर है, जो 5G स्पीड पर बेहतरीन गेमिंग और स्ट्रीमिंग एक्सपीरिएंस देगा।

PunjabKesari

80MP तक कैमरे की सपोर्ट

फोटॉग्रफी के लिए Imagiq+ टेक्नॉलजी को इस प्रोसैसर में शामिल किया गया है जो 5-कोर इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) तकनीक के साथ आती है। यह प्रोसैसर 24 फ्रेम प्रति सेकेंड की सपोर्ट के साथ 80 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ भी काम करेगा। वहीं मल्टी कैमरा ऑप्शंस (32+16 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा) की सपोर्ट भी इसमें दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static